पुलिस ने 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। जिले के रुड़की में हाईवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से 24 नामजद हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में बीते रविवार सुबह को ग्रामीणों और खनन माफियाओं में झगड़ा हो गया था। इस दौरान कुछ ग्रामीण चोटिल भी हो गए थे। इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम कर दिया था। ग्रामीणों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम रखा था। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत नहीं हुए थे और न ही उन्होंने घायलों को हॉस्पिटल ले जाने दिया था। पुलिस जब घायलों को हॉस्पिटल लेकर जाने की कोशिश कर रही थी, तभी कुछ ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की थी। वहीं घायलों को लेने आई एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने हाईवे जाम करने और एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ करने के आरोप में 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इमरान, कुर्बान सद्दाम और मेहरबान समेत 24 नामजद लोगों और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ नेशनल हाईवे को जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *