बेतरकीब खड़े वाहनों के पुलिस ने काटे चालान,अतिक्रमण कर जाम लगाने वालों पर भी दिखाई सख्ती

Haridwar social

हरिद्वार। दुकानों के बाहर अतिक्रमण व सड़कों पर बेतरकीब ढ़ंग से खड़ी गाड़ियां पर पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की। रोजमर्रा के जाम की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने कार्यवाही की,साथ भविष्य मेे दुबारा गलती करने पर ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।

शनिवार को ज्वालापुर के मौ0चाकलान में होली चौक,रामलीला ग्राउंड ,शिव चौक व आस पास के क्षेत्रों में कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तक सामान रखने व बेवजह रेडी ठेलियो तथा आड़े तिरछे वाहन से लगने वाले रोजमर्रा के जाम की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने चालान की कार्यवाही की। हालांकि इस क्षेत्र में कुछ रोजमर्रा के ठेली लगाने वाले पुलिस की इस कार्यवाही को देख पतली गली से निकल लिए।

उपनिरीक्षक ज्वालापुर/प्रभारी चौकी, चौक बाजार ने बताया कि रामलीला ग्राउंड से धीरवा ली,भैरव मंदिर क्षेत्र तक बेतरकीब ढ़ंग से खड़ी गाड़ियां व दुकानों के बाहर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है। मिल रही शिकायत पर इन क्षेत्रों में चालान की कार्यवाही की गई साथ ही भविष्य की चेतावनी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *