लाखों की चोरी का पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा

Crime Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

एक गिरफ्तार, तीन फरार, चोरी का सामान बरामद
हरिद्वार।
26 जनवरी की रात्रि में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि चोर के तीन अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जनकों पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आईजी की तरफ से पुलिस टीम को पांच हजार और एसएसपी की ओर से ढाई हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
मंगलवार को कनखल थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि 26 जनवरी की रात्रि को कमलेश पण्डित राजदेव पण्डित निवासी शास्त्री नगर 2 निकट आईटीवीपी सीमा द्वार देहरादून हाल निवासी राजागार्डन कनखल हरिद्वार ने सक्षम लॉजस्टिक स्टोर जगजीतपुर में कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ सक्षम लॉजस्टिक स्टोर का ताला तोडकर स्टोर से करीब 12 लाख रुपये व अन्य सामान चोरी कर लिये जाने की तहरीर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला। पुलिस टीम ने सर्विलास के माध्यम से अज्ञात चोरांे की तलाश की मुखबिर को सक्रिय किया। 28 जनवरी को मुखबिर द्वारा चोरी के संबंध में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया तथा खोखरा तिराहे पर घटना में प्रयुक्त वाहन यूके 08 ऐजी 2277 के साथ समीर शेख को चोरी के माल व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर शेख पुत्र इरशाद अहमद निवासी सुभाष नगर थाना ज्वालापुर बताया। जब कि अमजद पुत्र मुवारिक निवासी वार्ड न0 19 मो0 पेस थाना धनौरा अहमरोहा यूपी, विकास उर्फ काले पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम ठाठ जट्ट राजा का ताजपुर बिजनौर यूपी, मोनू कुमार पुत्र रामपाल निवासी मो जगदीशपुर नजीबाबाद फरार हैं। बताया कि वी सक्षम लॉजस्टिक में डिलेवरी ब्यॉय के रूप में काम करता था। घटना को उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 769200 रुपये की नकदी बरामद व घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *