सिविल लाईन पुलिस ने पकड़ा पाचं हजार का ईनामी बदमाश

Crime dehradun Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की, संवाददाता

सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रहे थे।
बताया गया है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लंबे समय से फरार चल रहा इनामी बदमाश शमीम उर्फ कल्लू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी जांधरपुर थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश अपने घर पर ही मौजूद है। इस पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने गठित टीम को मौके पर रवाना किया। बताया गया है कि अभियुक्त को 2009 में छह अन्य अभियुक्तों के साथ चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था, जिनके पास से छह अदद चाकू भी बरामद हुए थे। पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दायर किया गया था। इनामी बदमाश लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ था, इस पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त के वारंट जारी किए गए थे। एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त पर 2500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बाद में आईजी गढ़वाल द्वारा इसे बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया था। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, दरोगा विनोद सिंह, कांस्टेबल हुकम सिंह, तेजपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *