सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने अजमेर शरीफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी के हाथों रवाना की सद्भावना चादर

dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के लिए अपने कार्यालय से सद्भावना चादर रवाना की। उन्होंने कहा कि इन सूफी संतों ने सदैव शांति व भाईचारे का संदेश दिया, जिसकी आज के समय में बहुत जरूरत है और अफवाहों से बचने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम सवधर्म संभाव का प्रतीक रहा है और यहां की मिली जुली संस्कृति व अनेकता में एकता यहां की विश्वभर में पहचान रही है। श्री रावत ने प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज के 808वे उर्स में अजमेर के लिए सदभावना चादर रवाना करते हुए कहा कि हमारे देश के सूफी संतों ने मानव कल्याण और सदभावना का संदेश दिया। उन्होंने देश व प्रदेश में अमन, भाईचारा, सुख समृद्धि,तथा विकास की कामना करते हुए सचिवालय से चादर रवाना की। ये सद्द्भावना चादर प्रतिवर्ष प्रदेश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा भेजी जाती है, जिसको अजमेर उर्स कमेटी के संयोजक अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी अजमेर लेकर जाते है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव अमित नेगी ,निजी सचिव विक्रम सिंह चौहान, सलाहकार डॉ. नरेंद्र सिंह, ओएसडी धीरेन्द्र पंवार, मुनव्वर हुसैन आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *