गैरसैण लाठीचार्ज कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। सोमवार को गैरसैंण में नंदप्रयाग-घाट सड़क के चैड़ीकरण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किया गये बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज पर हरिद्वार के कांग्रेसियों में उबाल आ गया। आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज महानगर कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल के नेतृत्व में लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान संजय पालीवाल ने कहा कि नंदप्रयाग घाट के लोगों विशेषतौर पर माताओं, बहनों तथा बुजुर्गों पर सरकार ने पुलिस से बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कराकर अपनी कायरता का परिचय दिया है। जिससे भाजपा का क्रूर चेहरा लोगों के सामने आया है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार आमजनता के साथ हिटलर शाही पर उतर आई है। उन्होंने गैरसैण में हुए लाठीचार्ज पर कड़ा एतराज जताते हुए दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहाकि गैरसैण की घटना से साफ साफ जगजाहिर है कि भाजपा सरकार में आमजनता की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना से साफ साफ पता चलता है कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। भाजपा राज में महिलायें सुरक्षित नहीं है। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक, रामयश सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, जटाशंकर श्रीवास्तव, आकाश बिरला, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप, यशवंत सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *