सिडकुल क्षेत्र में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की करंट से मौत

acsident Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र के सिद्धि विनायक कालोनी में बिजली विभाग के संविदा कर्मी कर्मचारी 34 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की करंट से मौत हो गयी। कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने शव को बिजली घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मौत के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार बताया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल मृतक के परिजनों को शांत करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिजी विभाग में संविदा पर कार्यरत 34 वर्षीय वीरेंद्र कुमार निवासी समेलपुर बुधवार की देर रात बिजली के खंबे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था। इसी दौरान बिजली की लाईन में करंट आ गया। जिस कारण करंट लगने से वीरेन्द्र की मौत हो गयी। वीरेन्द्र की मौत की खबर सुनते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वीरेन्द्र के शव को बिजली घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग करते रहे। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया। एसओ लखपत बुटोला ने बताया कि वीरेन्द्र डेढ़ वर्ष पूर्व विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के तौर पर लगा था। बताया कि यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर आती है तो पुलिस कार्यवाही करेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहीं विद्युत अधिकारियों ने मृतक को अपना कर्मी मानने से इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *