दलित उत्पीड़न की भाजपा के शासन में बढ़ी घटनाएंः सुनील

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। कांग्रेस अनुसूचित विभाग की बैठक ज्वालापुर स्थित एक होटल में हुई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि युवा अब कांग्रेस की तरफ आ रहा है। बीजेपी युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को रोजगार दिया। बीजेपी शासन में दलितों को उत्पीड़न होता रहा है। दलित समाज बीजेपी के छल को समझ गया है। अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और कार्यकर्ता अभी से तैयारी कर लें। कांग्रेस की सरकार बनाना सभी का संकल्प है। बीजेपी की दमनकारी नीतियों को जनता के सामने लाया जाए। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि दलित समाज कांग्रेस के साथ है। सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार कर युवाओं को साथ जोड़ें। कांग्रेस में युवाओं को पूरा सम्मान मिलता है। उन्होंने बताया कि कुशालपाल, मनोज जाटव, दीपक कोरी, नरेंद्र कुमार, रामलाल, नवीन नास्तिक, को उपाध्यक्ष, मंजीत नौटियाल, दीपक कटारिया को महासचिव, अशवनी पालीवाल, रोहित कुमार, रजत कुमार, अजय मुखिया, दिनेश कुमार सुशील कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, को सचिव, अतर सिंह राठौर, को हरिद्वार विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, बीएस तेजियान, पूर्व उपाध्यक्ष सीपी सिंह, कैलाश प्रधान, बलराम राठौर, जगपाल सिंह, जयपाल सिंह, पूर्व राज्य मंत्री, अरविंद शर्मा, मेहर सिंह, गुलाब राय, कांग्रेस सेवा दल उपाध्यक्ष विशाल राठौर, नारायण कुमार, रुडकी प्रभारी विक्की कोरी, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, अलपसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, इंटक महानगर अध्यक्ष सचिन जोन, सुमित भाटिया पुनीत कुमार, जगदीप असवाल, दिपक कश्यप, करण राणा, युवा महानगर उपाध्यक्ष ओम मलिक, अमन गोड, मनीष, अंकित, अमरदीप, इंटक रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष हरजीत सिंह, विशाल कुमार, नवीन, सुशील, रामधन, ललित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *