तब्लीगी जमात में शिरकत कर दून लौट रहे 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Crime dehradun Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों ने देश की जनता की जान को खतरे में डाल दिया है। जमात में शिरकत करने के बाद ये लोग देश के कई राज्यों में भ्रमण कर चुके हैं। जिसके बाद जमात में श्शामिल कई लोगों के कोरोना संक्रति होने की पुष्टि के बाद सरकार में खलबली मची हुई है। ऐसे लोगों की पहचान में पूरा अमला जुटा हुआ है। बावजूद इसके जामात में शामिल लोग सरकार के निर्देशों के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। ये लोग अपने साथ अन्य लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे ही 14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार की देर रात पकड़ा। लखनऊ जमात से उत्तराखंड के देहरादून आ रहे 14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने सूचना मिलने पर पकड़ लिया। पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहा है और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली कि देहरादून के कई लोग जमात में शामिल होकर लखनऊ से यहां पहुंचे हैं। ये सभी लोग अब देहरादून की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी से पूछताछ की। कोतवाली पुलिस ने पुल जटवाड़ा पर पैदल जा रहे इन सभी 14 लोगों को रोक लिया। इन सभी के बारे में जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन सभी को क्वारेंटाइन कर उनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने इनमें से सात लोगों को मंडी परिषद के एक हॉल में तथा अन्य सात लोगों को पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में क्वारेंटाइन किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि यह लोग झारखंड से छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए हरिद्वार पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *