नगर पंचायत कार्यालय में हुई चोरी की जांच पीडब्ल्यूडी के जेई को सौंपने पर पार्षदों ने अधिकारियों से की शिकायत

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

कलियर नगर पंचायत की पार्षद शबनम साबरी पत्नि अकरम साबरी ने डीएम हरिद्वार व एसएसपी हरिद्वार को एक लिखित शिकायत देते हुए अवगत कराया कि नगर पंचायत के कार्यालय में 22 मई को मुख्य दरवाजे व अलमारियों के तालों को तोड़कर तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ली गई थी। इस प्रकरण की जांच के लियर नगर पंचायत द्वारा खलील अहमद जो पीडब्ल्यूडी के जेई है, को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। जबकि खलील अहमद ही नगर पंचायत के सभी कार्य देखते हैं, जिससे जांच निष्पक्ष होने की आशंका है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नगर पंचायत में ठेका कर्मी लिपिक एहसान की भूमिका भी संदिग्ध है। क्योंकि एहसान द्वारा भी पूर्व में अधिशासी अधिकारी शाहिद अली के फर्जी हस्ताक्षर, जन्म तथा मृत्यु एवं ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन शुल्क शासकीय खाते में जमा नहीं कराना एक गंभीर वित्तीय अनियमितता की है, जिसकी जांच कराई जा चुकी है और उस पर आरोप भी सही पाए गए। महोदय से निवेदन है कि नगर पंचायत कलियर में कोरोना महामारी विश्व आपदा के चलते किसी बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। वहीं सभासद नाजिम त्यागी ने भी डीएम व एसएसपी को लेटर भेजकर उक्त पत्र का संज्ञान लेकर मजिस्ट्रेट स्तर की जांच की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *