सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप खुला डीपीएस

Education Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। सीबीएसई, राज्य सरकार एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार डीपीएस रानीपुर में कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों के विद्यालय में शिक्षण प्रारम्भ किया गया।
डीपीएस रानीपुर में विद्यालय खोले जाने के को लेकर पिछले कई दिनों से व्यापक प्रबंध किए जा रहे थे। जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण विद्यालय के सभी भवनों को सैनिटाईज किया गया। साथ ही सभी कक्षाओं के फर्नीचर को भी नियमित रुप से सेनिटाईज किया जा गया।
प्रधानाचार्य ने डा. अनुपम जग्गा ने बताया कि विद्यार्थियों को विद्यालय के चार प्रवेश द्वारों से प्रवेश दिया गया। जिससे किसी भी प्रकार भीड़ ना हो। साथ ही प्रवेश द्वारों पर 6 फिट की दूरी बनाए रखने के लिए गोले के चिह्न बनाए गए। जिससे उचित दूरी को सुनिश्चित किया जा सके।
प्रवेश से लेकर कक्षा तक कई स्थानों पर सेनिटाईज स्टेंड स्थापित किए गए एवं थर्मल सेंसर के माध्यम से शारीरिक तापमान का भी रिकार्ड मापा जा गया।
प्रधानाचार्य ने डा. अनुपम जग्गा ने बताया कि प्रत्येक प्रवेश द्वारा पर गार्ड एवं शिक्षकों को नियुक्त किया गया है जो विद्यार्थिंयों के फेस मास्क, फेस शील्ड, अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र आदि को सुनिश्चित करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है।
विद्यालय में जगह जगह कोविड19 से बचाव सम्बंधी दिशानिर्देशों को बैनर के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। जिससे बच्चे सजग रहें तथा प्रत्येक सावधानी के लिए प्रेरित होते रहें।
प्रधानाचार्य ने डा. अनुपम जग्गा ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सजग व सतर्क है। इस सम्बंध में विद्यालय में चाकचौबंध व्यस्थाएं की गयी हैं। कक्षाओं में 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यस्था की गयी। तथा ऑफ लाईन के साथ साथ ऑन लाईन कक्षाएं भी पूर्व की भांति सभी विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *