महिला मोर्चा के साथ अन्य प्रकोष्ठ जल्द घोषित करेगा लोजमो- सुभाष सैनी

dehradun Haridwar Latest News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा है कि लोजमो युवा मोर्चा की भांति महिला मोर्चा व अन्य प्रकोष्ठ जल्दी गठित करेगा ताकि हर वर्ग को लोकतांत्रिक जनमोर्चा से जोड़कर जनहित के मुद्दों की मुहिम को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके।
लोजमो संयोजक आज दोपहर सिविल लाइन शताब्दी द्वार के सामने स्थित लोजमो के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित हुई आवश्यक बैठक के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कारोना महामारी के चलते लोजमो हर कदम पर शासन/ प्रशासन व आमजन के साथ खड़ा रहा तथा खड़ा रहेगा लेकिन अन्याय, शोषण व उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने से भी मोर्चा न पीछे हटा और नहीं हटेगा । उन्होंने कहा कि लोजमो कारोना योद्धाओं को भी अपनी ओर से सम्मानित करेगा।
बैठक में तय किया गया कि लोजमो जहां महिला मोर्चा गठित करेगा वही निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में युवा मोर्चा के वार्ड अध्यक्षों का मनोनयन तथा अधिवक्ता विंग भी गठित की जाएगी । लोजमो जन समस्याओं को जानने व उनके हल के लिए आवाज उठाने के लिए हर वार्ड में बैठक करके लोजमो के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का अभियान जारी रखेगा तथा रुड़की जिला बनाओ के पक्ष में समर्थन पत्र लेकर भी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को प्रेषित किए जाने का अभियान भी जारी रखेगा।
बैठक में बार काउंसिल के सदस्य राव मुनफैत अली,बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष चौ सुखपाल सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र राणा,वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश माहेश्वरी, व्यापारी नेता सुरेंद्र सपरा, हाजी मुनव्वर, सनाती बिरला,हरीश भारद्वाज, अनिल लखानी, विद्या प्रकाश शर्मा, प्रवीण माटा, सत्यपाल सिंह चौहान, विपिन ठकराल, मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी, संजय अरोड़ा, प्रमोद भटनागर, अनुज गोस्वामी, सलीम कादरी, सुशील कश्यप ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *