डंपर की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर घायल

acsident big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। सड़क हादसे में बाइक सवार दो कांवडि़यों की रविवार को मौत हो गई, जबकि एक कांवडि़या गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कांवडि़यों ने जमकर हंगामा किया और कार में आग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस ने जहां आग पर काबू पाया वहीं कांवडि़यों को समझाकर मामला शांत किया। पुलिस ने घायल कांवडि़ए को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसा दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर रूड़की के सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र में हुआ।


जानकारी के मुताबिक सिविल लाईन कोतवाली रूड़की के टोडा खटका गंाव के पास कुछ कांवडि़ए दिल्ली की ओर से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने कांवडि़यों की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो कांवडि़यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांवडि़या गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान हाईवे से गुजर रहे अन्य कांवडि़ए हादसे के बारे में पता चलने पर गुस्संे में आ गए और बाईपास पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कांवडि़यों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने घायल कांवडि़ए को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक कांवडि़यों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक कांवडि़यों के नाम मनोज उम्र 26 वर्ष पुत्र मेवराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा, धौलपुर राजस्थान व अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र शांतिनंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला, फिरोजाबाद यूपी बताए गए हैं। जबकि प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा की हालत गंभीर है। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों व घायल के परिजनो ंको सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *