सूखी नदी में आया पहाड़ों से तेज पानी, बही दो कारें

acsident Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार तीर्थनगरी में सोमवार दोपहर में हुई आधे घंटे तेज बारिश ने एक बार फिर से नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। थोड़ी देर की बारिश से जहां उपनगरी ज्वालापुर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ वहीं भूपवतवाला स्थित सूखी नदी में पहाड़ों से तेज पानी आने के कारण दो कार नदी में कई गयी। तेज बारिशें के कारण सुखी नदी ने रूद्र रूप ले लिया। नदी में बहती कारों का वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो ंबना लिया, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ससूखी नदी में आये बारिश के पानी से कारे तिनके की तरह बहती दिखायी दीं। बता दें कि सूखी नदी में लोगरें ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस कारण जहां नदी का फाट सकरा हो गया है वहीं लोग सूखी नदी में अपने वाहन आदि खड़े कर देते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कारों में लोग अस्थि संचय के लिए खड़खड़ी शमशान घाट आए थे।
वहीं दूसरी ओर उपनगरी ज्वालापुर में थोड़ी देर की बारिश के कारण जलभराव होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त। हो गया। बारिश के कारण कटहरा बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया। जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। वहीं सड़कें पानी से लबालब हो गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *