दिनदहाडे फिजियोथेरेपी सेंटर पर कब्जे का प्रयास

Haridwar Latest News

करीब डेढ दर्जन युवकों ने की सेंटर में तोडफोड व मारपीट
भाजपा झण्डा लगी कार में सवार होकर सेंटर पहुंचने का आरोप
सेंटर में रखा सामान गायब, आश्रम प्रबंधक पर लग रहा आरोप
हरिद्वार।
दिनदहाडे ज्वालापुर क्षेत्र के एक फिजियोथेरेपी सेंटर पर करीब डेढ दर्जन युवकों ने जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया। आरोप हैं कि कब्जा करने वाले युवकों ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट कर तोड़फोड करते हुए दहशत फैलाने का प्रयास किया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के लोगों की मदद से तीन आरोपियों को मौके से पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप हैं कि कब्जा करने वाले युवक फिजियोथेरेपी सेंटर से करीब 30 बेड, मशीनें, नगदी, ज्वैलरी आदि उठाकर ले गये। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के प्रबंधक के इशारे पर भाजपा कार्यकत्र्ताओं पर कब्जा करने के आरोप लग रहे है। आम पार्टी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के पीछे आश्रम के प्रबंधक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम स्थित लाजवंती मलिक फिजियोथेरेपी सेंटर में पीछे के गेट से करीब डेढ दर्जन युवकों ने घुसकर कब्जा करने का प्रयास किया। आरोप हैं कि कब्जा करने वाले युवकों ने सेंटर में घुसकर अचानक तोडफोड करते हुए वहां कार्यरत लोगों से मारपीट शुरू कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। जिससे सेंटर में अफरा-तफरी मच गयी। आरोप हैं कि कब्जा करने वाले युवक सेंटर से करीब 30 बैड, फिजियोथेरेपी की मशीनें, कमरे में रखी ज्वैलरी और करीब एक लाख की नगदी ले गए। घटना की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप हैं कि कब्जा करने वालों ने फिजियोथेरेपी सेंटर के गेटों पर ताला लगाकर कब्जे का प्रयास भी किया। इसी दौरान सेंटर संचालकों और आस-पास के लोगों ने मौके से ही तीन युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। सेंटर संचालक राजू सिंह चौेहान के बेटे सुखदेव ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2003 में उन्हें ये दुकान दी गई थी। जिसके बाद से लगातार वे इसमें फिजियोथेरेपी सेंटर चला रहे हैं। उनके पिता किसी काम से बाहर गए हुए हैं। सेंटर में कार्यरत आरती रावत और लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी में सवार होकर युवक आए थे उस पर भाजपा का झंड़ा लगा हुआ था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आश्रम प्रबंधक के कहने पर सेंटर में तोडपफोड़ कर लूटपाट की है। सेंटर से पैसे और मशीनें व अन्य सामान लूटकर ले जाने का आरोप भी लगाया। घटना की सूचना पर आम पार्टी जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी भी अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ मौके पर पहुंची। आरोप लगाया कि फिजियोथेरेपी सेंटर पर आश्रम प्रबंधक महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के इशारे पर भाजपा कार्यकत्र्ताओं द्वारा तोड़पफोड करते हुए वहां से सारा समान व नगदी उठाकर ले गये और सेंटर पर कब्जा करने का प्रयास किया। वहीं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम प्रबंधक महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश नेे फिजियोथेरेपी सेंटर पर कब्जे मामले में अपनी सफाई दी हैं कि कब्जा मामले में आश्रम का कोई लेना देना नहीं है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई सुनील रावत के अनुसार घटना के सम्बंध् में तहरीर दी गयी तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *