मेला अस्पताल को रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण भेंट किए

Haridwar Latest News Roorkee Sports uttarakhand

मेला अस्पताल को रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण भेंट किए
हरिद्वार।
शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा मेला अस्पताल के डायलिसिस आईसीयू में शुक्रवार को आठ रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिव शक्ति सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व रंजीत टिबरीवाल ने संयुक्त रूप में कहा कि मनुष्य का जीवन परमार्थ के लिए बना है परन्तु आधुनिक युग में मनुष्य केवल अपने आप में सिमट कर रह गया है। हमें मानव कल्याण की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को मानव कल्याण के प्रति जागरूक करना चाहिए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति समाज के निर्बल वर्ग के लोगों की सेवा को समर्पित है। शिव शक्ति सेवा समिति ने मेला अस्पताल के डायलिसिस आईसीयू में भर्ती मरीजों को हांड कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए आठ रूम हीटर, ब्लोवर व विद्युत उपकरण प्रदान कर पुण्य का कार्य किया है।
पार्षद विनित जौली व समाजसेवी मनोज गिरि ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति किसी दिखावे व अन्य सहायता के केवल अपने संसाधनों से मानव कल्याण के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है। समिति द्वारा सिडकुल क्षेत्र में भी मरीजों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गयी है। समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा व महामंत्री परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद विनित जौली, समाजसेवी मनोज गिरि व विश्व गुरू शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि के आग्रह पर मेला अस्पताल के डायलिसिस आईसीयू में विजिट किया गया। जिसमें समिति द्वारा लगभग दस बेडों पर डायलिसिस का उपचार कराते हुए मरीजों को देखा। जिस पर समिति के सदस्यों को आईसीयू वार्ड में रूम हीटर व ब्लोवर देने का आग्रह किया गया। समिति द्वारा मरीजों को ठंड से बचाने के लिए आठ रूम हीटर व ब्लोवर प्रदान किए।
इस अवसर पर डाॅ. अमित शुक्ला, डायलिसिस आईसीयू इंजार्च प्रदीप शर्मा, योगेन्द्र, सूरज, सुमित, कंचन, पवन अग्रवाल, ममता सेंगर, सुनील सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रवि सागर, एकलव्य, दीपू चाणक्य, रूपेश शर्मा, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, सूर्यकान्त शर्मा, आदर्श पाण्डेय, राकेश यादव, भारत नन्दा, मोनू सैन, अमित शर्मा, दीपांशु, बालेश्वर, राजेन्द्र, रमेश फौजी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *