निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेडक्रांस का जन जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में कोरोना वायरस के बचाव के लिए अभियान में सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा हरिलोक कालोनी, सब्जी मंडी, सराय, सीतापुर, ज्वालापुर, सलेमपुर चौक, पथरी पावर हाउस, क्षेत्र में कोरोना बचाव से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाये गये तथा पम्पलैट वितरित कर सोशल डिस्टैन्स बनाये रखने एवं हाथों को बार-बार साबुन से धोने के लिए जागरूक किया। इसी के साथ कुंभ निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षिण दिया। इस दौरान रेडक्रास के स्वयंसेवियों ने लोगों की थर्मल स्क्रैनिंग भी की। रेडक्रास द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रतिदिन दि जा रहे प्रशिक्षण में अब तक 1884 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। बाहरी राज्यों के यहां फंसे लोगों की काउसिंलिंग भी की। जिससे उन्हें लॉकडाउन में तनाव एवं अफवाओं से मुक्त रखा जा सकें। रेडक्रास स्वयं सेवियों द्वारा बीमार यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सा सुविधायें भी उपलब्ध कराई गई। रेडक्रास स्वयं सेवियों ने बैरागी कैम्प, बस्ती पाठशाला, दक्षदीप श्रीयंत्र मन्दिर के पास, मातृसदन एवं सलेमपुर चौक आदि में कुम्भ मेले के शुरू हुए निर्माण कार्याे में कार्य करने वाले एंव सडक निर्माण में कार्यरत लगभग 136 इन्जीनियर्स, श्रर्मिको को कोरोना बचाव से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चौधरी के साथ डा. प्रमोद कपूर, डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, अनिल सिंह नेगी, खीमानन्द भट्ट, पूनम, डा.शैलजा, कमल, आदि संक्रीयरूप से सहभागियता की। निर्माण कार्यस्थल पर प्रशिक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चन्द्रमोहन पाण्डेय, अभिशासी अभियंता दीपक कुमार, अवर अभियंता चेतना पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता अंजना आदि ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *