ड्रग इंस्पेक्टर राणा की कलियर क्षेत्र में मेडिकल पर बड़ी कार्रवाई, 1,650 नशे के इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

big braking Crime dehradun Entertainment Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
कलियर व आसपास के क्षेत्रों में युवाओं में नशे की लगातार बढ़ती प्रवृत्ति के मद्देनजर मिल रही शिकायतों पर औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलियर पुलिस के साथ क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे, जहां टीम ने बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित मन प्रभावी औषधियां (नशे के इंजेक्शन) भारी मात्रा में बरामद किये। औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के पास से 1,650 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। इस पर उन्होंने 2 लोगों के खिलाफ कलियर थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर माल सहित उन्हें पुलिस के सुपुर्द करा दिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जावेद अली पुत्र सलीम (25) निवासी ग्राम मुकर्रबपुर व अमान पुत्र सरवत (22) निवासी महमूदपुर थाना कलियर बताया। टीम में औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा, जगदीश रतूड़ी, एसआई संजय सिंह नेगी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड देहरादून विजिलेंस से जोगेंद्र सिंह के साथ ही थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला, एसआई नीरज मेहरा, कांस्टेबल रईस खान तथा महिला कॉन्स्टेबल मनीषा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *