हर हाल में 31 मार्च तक पूरे कराएं सभी कार्यः रविनाथ रमन

dehradun Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन सोमवार को कुंभ के व्यवस्थाओं की समीक्षा करने मेला नियंत्रण भवन में उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने मेलाधिकारी कक्ष में बैठकर कुम्भ कार्यों की समीक्षा की। मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर व अन्य अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। गढ़वाल मंडल आयुक्त ने सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की तैनाती, बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, अवस्थापना विकास, आंतरिक सड़कों के निर्माण, साफ सफाई और सुरक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टरवार, पानी, बिजली इत्यादि व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय अधिकारी लगाए जाएं और सेक्टर मजिस्ट्रेट इसका पर्यवेक्षण करें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि कुंभ में भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, सड़क, बिजली, पानी के कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अखाड़ों विशेषकर बैरागी अखाड़ों के लिए जमीन आवंटन और उसमें मूलभूत सुविधाओं को देना हमारी प्राथमिकता है। समय कम है इसलिए सभी कार्य सुनियोजित तरीके से 31 मार्च तक हर हाल में कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य भीड़ की वजह से रात में ही संभव है, इन सभी बिंदुओं को देखते हुए सभी कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। बैठक में अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, उपमेला अधिकारी अंशुल सिंह आईएएस, उपमेला अधिकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, वित्त नियंत्रक बीरेंद्र कुमार के अलावा अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी रुड़की प्रवीण कुमार तथा पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के अभियंता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *