उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप ने दी दस्तक;रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.3 मापी गई

uttarakhand

उत्तराखंड में गुरुवार को भूकंप से एक बार फिर से धरती डोल गई। चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 बताई जा रही है। चमोली और बदरीनाथ इलाके में पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है।

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से आ रहे लगातार भूकंप किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *