एड. महक सिंह सैनी ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत, श्रम मंत्री ने संज्ञान लेकर विभाग को दिये मजदूरों की लिस्ट बनाने के आदेश

dehradun Entertainment Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

किसान मजदूर संगठन सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने 22 अप्रैल को सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा, जिसकी संख्या 16736 है, में बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित करने के कारण हरिद्वार क्षेत्र के सभी उद्योग धंधें में कार्य होना बंद हो गया हैं। अधिकांश उद्योग बंद हैं। रुड़की, भगवानपुर, लक्सर में कार्यरत मजदूरों को इस कारण आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा हैं। हालांकि सरकार द्वारा मजदूर हितों के लिए उद्योगपतियों को निर्देश दिये गये हैं, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में संभावना बन रही है कि उद्योगपति मजदूरों को लॉकडाउन काल का पूर्ण वेतन नहीं कर सकते हैं और यह भी संभावना बन रही है कि उद्योगों में मजदूरों की छटनी भी की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण मजदूरों पर आर्थिक संकट के साथ-साथ बेरोजगारी की दोहरी मार भी पड़ सकती हैं। इसलिए किसान, मजदूर संगठन सोसायटी मांग करती है कि उद्योगों में कार्यरत सभी मजदूरों को लॉकडाउन काल का पूर्ण भुगतान कराया जाये ओर भुगतान न किये जाने की स्थिति में ऐसे उद्योगपतियों के विरूद्ध सरकार कठोर कानूनी कार्रवाई करें तथा मजदूरों का भुगतान करें। बाद में सीएम कार्यालय से उन्हें फोन आया कि आपकी शिकायत का संज्ञान लिया गया हैं। ऐसे उद्योगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ श्रम विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या आप इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं। इस पर एड0 महक सिंह सैनी ने कहा कि जब मजदूरों को वेतन नहीं मिलेगा, वह संतुष्ट नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों की छटनी भी उद्योगों में न की जाये। साथ ही श्रममंत्री हरक सिंह रावत के ब्यान का आभार जताया और उनसे अपील की कि वह लगातार इस प्रकरण की मॉनिटरिंग करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *