ज्वालापुर में 12 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति;क्षेत्रवासियों ने जाग कर गुजारी सारी रात

Haridwar

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। धीरवाली ज्वालापुर विद्युत उपखंड द्वितीय के अन्तर्गत लाइन में आए फाल्ट से क्षेत्र के हजारों घर भीषण गर्मी के चलते रातभर अंधेरे में डूबे रहे। मंगलवार रात करीब दस बजे गई बिजली सुबह दस बजे आईं। भीषण गर्मी व 24 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति के चलते क्षेत्रवासियों ने सारी रात जाग कर काटी। 

बीती रात धीरवाली क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर में आए फाल्ट के चलते क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बिजली बामुश्किल दस मिनट के लिए आईं और फिर से एक फेज चला गया।  अभी इसे ठीक ही किया था कि फिर से मात्र 5 मिनट लोगो को हवा का अहसास कराकर बिजली ऐसे गायब हुई कि फिर सुबह 10 तक भी नहीं आईं।

विद्युत कार्यालय के नहीं उठे फोन 

बत्ती गुल से परेशान क्षेत्रवासी विद्युत कार्यालय से संपर्क करते रहे लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद परेशान क्षेत्रवासियों ने एसडीएम कार्यालय संपर्क किया लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सब जगह थक हार कर लोगो ने किसी तरह जागकर रात काटी।

ओवर लोड के चलते आ रही परेशानी

वहीं विद्युत कर्मियों का कहना है कि हम दिन में इसे ठीक कर जाते है लेकिन रात के अंधेरे में ना जाने ऐसा क्या होता है कि अचानक लोड बढ़ जाता है जिससे ट्रांसफार्मर मेे फाल्ट हो जाता है। इशारा इस ओर साफ है कि रात के अंधेरे में कटिया डालने का खेल खेला जाता है, जिस कारण निश्चित लोड वाले ट्रांसफार्मर पर अचानक लोड बढ़ जाता है। 

बेहतर उपकरणों की कमी

वहीं बेहतर उपकरणों की कमी से भी जूझ रहा विद्युत महकमा अपने उपभोक्ताओं को ठीक से विद्युत आपूर्ति नहीं दे पा रहा। जिसके चलते आए दिन कभी ट्रांसफार्मर फूंक रहे है। ऊपर से लोग कटिया डाल कर मुफ्त की बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोड बढ़ते ही क्षेत्र की बत्ती गुल हो जाती है। इससे भीषण गर्मी के चलते आम आदमी परेशान हो रहा है। जिस पर विद्युत महकमा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *