कांग्रेस करेगी 12 को आउटरीच सम्मेलन का आयोजन

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। कांग्रेस आउटरीच कमेटी के प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जाधारी विजय सारस्वत ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शिवालिक नगर स्थित एक होटल में 12 दिसम्बर को आउटरीच सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व सह प्रभारी दीपिका पाण्डे सहित देश और प्रदेश के बड़े नेता शिरकत करेंगे। सम्मेलन में श्रमिक यूनियन, ऑटो रिक्शा, होटल, ढाबा, खोखा पटरी यूनियन, व्यापार मण्डल, सामाजिक व धार्मिक संगठन, युवा, महिला संगठन और इस प्रकार के अन्य संगठन के प्रतिनिधियों से सीधी वार्ता होगी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऐसे संगठनों की समस्या को जानना और उनको अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सरकार बनने पर उनका हल करना है। कांग्रेस इन सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने ऐसे सभी वर्गों की अनदेखी की है और पूरे पांच साल बस मुख्यमंत्री बदलने और भ्रष्टाचार करने में ही बीता दिए हैं। अब राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और राज्य की जनता आशा भरी नजर से कांग्रेस की ओर देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार हम बनाने जा रहे हैं। तब हर वर्ग का बिना की भेदभाव के विकास किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में आउटरीच सम्मेलन किए जाएंगे। उन्होंने कहाकि सर्वोदय ही कांग्रेस का एक मात्र उद्देश्य रहता है। विकास की शुरूआत अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति से शुरू हो यही कांग्रेस की सोच और विचारधारा है। चौधरी ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है।
प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि इस सम्मेलन में केवल बुलाए गए संगठनांे के प्रतिनिधि ही भाग लेंगे। कहाकि हम इस सम्मेलन में हर उस दर्द को जानना चाहते हैं जो भाजपा ने अपनी सरकार में गरीब को दिए हैं। सरकार बनते ही उसको दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री की सभा में खाली कुर्सियों ने भाजपा की लोकप्रियता को जग जाहिर कर दिया है। प्रधानमंत्री के भाषण शुरू करते ही जनता उठकर चलने लगी। अब मोदी कार्ड भी भाजपा का पूरी तरह फैल हो गया है। भाजपा जुमलों की पार्टी बन कर रह गई है। उत्तराखंड की जनता भाजपा के पापों का हिसाब आगामी विधानसभा चुनाव में करने जा रही है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड बनाने का अर्थ है कि भाजपा की अगली नजर धार्मिक संस्थाआंे पर नियंत्रण करने की है। पुरोहितों व कांग्रेस के विरोध के बाद सरकार ने इस बिल को वापस तो लिया है। कहाकि भाजपा यदि सत्ता में कभी भी आ गई तो और फिर से यही पाप करेगी।
प्रेस में मनोज महंत, सत्यरायण शर्मा, मुख्य संगठक सेवादल राजेश रस्तोगी, वेदांत उपाध्याय, शिवकुमार राजपूत, शरत शर्मा, प्रमोद जोहर व लोकेश चौधरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *