वन दरोगा भर्ती मामले में नामी इंस्टीट्यूट का परीक्षा संचालक प्रवीण राणा गिरफ्तार

Crime Education Haridwar

हरिद्वार। वन दरोगा भर्ती मामले में हरिद्वार स्थित परीक्षा केन्द्र के संचालक को सोनीपत हरियाणा से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी ने ऑन लाइन भर्ती परीक्षा में धांधली कराने की नीयत से कालेज की पूरी लैब को किराए पर लिया था। वन दरोगा परीक्षा मामले में यह 5वीं गिरफ्तारी है।

बता दें कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित करायी गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग-अलग मुकदमों की जांच एसटीएफ द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में वन दारोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर दर्ज मुकद्में में आज एसटीएफ द्वारा परीक्षा केन्द्र स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र संचालक प्रवीण कुमार राणा निवासी देवनगर थाना सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया।

बता दें कि 316 पदों के लिए वन दरोगा पद के लिए परीक्षा 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक प्रदेश के अलग-अलग स्थित 31 केन्द्रों में सम्पन्न कराई गई थी। जिसमें उत्तराखण्ड के करीब 85 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 620 अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक तौर पर चयनित किया गया था। फिजीकल के बाद रिजल्ट घोषित किया जाना था। लेकिन आयोग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर संदेह पाए जाने पर इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। जांच में प्रारम्भिक तौर पर गडबड़ी पाए जाने पर देहरादून में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। इस मामले में 5 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। आज एसटीएफ ने वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार के संचालक प्रवीण कुमार राणा को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *