अभिभावकों के खिले चेहरे;भेल के इस स्कूल को बंद करने पर हाईकोर्ट की लगी रोक

Education Haridwar

हरिद्वार। उस वक्त हजारों अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई,जब भेल ईएमबी हरिद्वार द्वारा संचालित विद्यालय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 को बंद करने के आदेश पर हाईकोर्ट नैनीताल ने रोक लगा दी। इसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

हरिद्वार की अधिवक्ता सहयोगी नैनीताल श्रीमती शगुन कपिल एडवोकेट ने कहा कि हाईकोर्ट ने भेल प्रबंधन के फैसले पर रोक लगा दी है,जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य बच गया। अधिवक्ता हितेश कुमार व पार्षद सुनील पांडे ने कहा कि यह विद्यालय बहुत लंबे समय से ऊंचे स्तर की शिक्षा देता रहा है, जो समाज के लिए बहुत आवश्यक है। कहा कि सभी को समुचित प्रबन्धन देकर शिक्षा का स्तर उठाएं। छात्र-छात्राओं को भी पूरी मेहनत के साथ कार्य करने के लिए कहा जिससे उनका नाम प्रदेश, देश व राष्ट्र में फैले तथा विद्यालय का नाम भी ऊंचाइयों तक जाए।

इस अवसर पर रीता चमोली, चित्रलेखा, मनु शर्मा, रेनू शर्मा, ममता देवी, अंजना, सुमन, राजेश कुमार, संदीप कुमार, संजू, ममता थपलियाल, सुशील कुमार, मीनाक्षी गौतम, अंशिका बघेल, राधिका, अर्पित बघेल, लक्ष्य गौतम, शिवराज सिंह, आरोही रस्तोगी, अनन्या, संगीता देवी, साक्षी, ऋषभ, रेखा शर्मा, खुशी शर्मा, अशोक शर्मा, कनिका शर्मा, साक्षी शर्मा, शोभा देवी, नितेश सिंह, उमा देवी ,पिंकी शर्मा, कार्तिकेय, उमेश कविता, सलोनी, मीनू, दीपा सहित कई अभिभावकों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *