एंकर व सम्पादक के खिलाफ फलाही तंजीम के पदाधिकारियों ने गंगनहर पुलिस को दी तहरीर, की कानूनी कार्रवाई की मांग

dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

फलाही तंजीम के पदाधिकारियों ने एक न्यूज़ चैनल के एंकर एवं प्रबंध संपादक के ब्यान की निंदा करते हुए गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस को सौंपे ज्ञापन में तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशुल हसन सैफी ने कहा कि उक्त एंकर और प्रबंध संपादक द्वारा विश्व प्रसिद्ध दरगाह के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह को चैनल की डिबेट में गलत शब्दों से सम्बोधित किया गया, जिसके चलते उनमें आस्था रखने वाले हजारों, लाखों जायरीनों ओर अकीदतमंदों में रोष फेल गया। सेफी ने कहा कि उक्त एंकर ओर सम्पादक की गलत टिप्पणी से मुस्लिम समाज ही नही अपितु सभी धर्मो की आस्था को ठेस पहुंची है। प्रदेश अध्यक्ष सईद कादरी ने कहा कि उक्त एंकर व संपादक ने ख्वाजा मोइनुद्दीन पर गलत टिप्पणी कर देश में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने का प्रयास किया, जो बेहद निंदनीय है। इस दौरान सभी ने पुलिस से उक्त एंकर व संपादक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अब्दुल मलिक, नसीम हैदर चांद, डॉ. नदीम, डॉ. अतीक, सूफी हनीफ वारसी, सूफी हयात, इंजी जमीर अहमद, मरगूब फरीदी, अजहर कादरी, नफीसुल हसन, अकरम लतीफी तथा अबान सैफी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *