टायर फटते ही पुल से टकराकर कार में लगी आग;चालक ने कूदकर बचाई जान

acsident Roorkee

गणेश वैद

हरिद्वार। हाईवे पर चल रही कार का अचानक टायर फटने से उसमें आग लग गई। इससे पहले कि कार सवार हादसे का शिकार होता चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में कार लगभग पूरी तरह से जल गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी कयूम पुत्र मुनिराज अपनी निजी कार बलेनो UK/17/D/9450 एकड़ थाना पथरी अपने किसी परिचित से मिलने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार रुड़की थाना क्षेत्र में सोलानी पुल के पास पहुंची तभी अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल से जा टकराई,जिससे उसमें आग लग गई। गनीमत ये रही कि चालक ने समय रहते कूद गया जिससे उसकी जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की से दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पा लिया जिससे पेट्रोल टैंक फटने से बच गया,वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *