गाली देने वाले विधायक को बर्खास्त करे भाजपाः हेमा

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। भाजपा के चर्चित व अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक बार फिर ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें वह लक्सर के महाविद्यालय में धरने पर बैठे एवीबीपी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी होने पर उसका श्रेय खुद लेते हुए एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के साथ गाली गलौच करते हुए सत्ता की हनक में धमका रहे हैं।
इस मुद्दे को लेकर आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए चैंपियन को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि विधायक चैंपियन का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्हें सुर्खियों में बने रहना का शौक है। उत्तराखंड को गाली देने के मामले में बीजेपी से निष्कासन के बाद महज तेरह महीनों में बीजेपी ने अपने चहेते विधायक को वापस पार्टी में बुला कर प्रदेश की जनता का अपमान किया। उन्होंने कहाकि चैंपियन ने भी माफी मांगने का ढोंग रचते हुए खुद को पहाड़ से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन चंद महीनों में उनकी हकीकत एक बार फिर जनता के सामने आ गई। एक बार फिर सोशल मीडिया में सामने आए ऑडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया की, ैंपियन नहीं सुधरने वाले हैं। गाली देना, धमकाना चैंपियन की आदत है, जिसे वो कभी नहीं छोड़ सकता है।
हेमा ने कहाकि चैंपियन की जनता के प्रति सम्मान और हनक का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगर दो हफ्ते से महाविद्यालय में किसी मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता बैठे थे और वो मांग उच्च शिक्षा मंत्री ने मान ली। जिसके बाद बौखलाहट में वो खुद उसका श्रेय लेने के लिए धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को फोन करके गाली गालौच और धमकाने पर उतर आए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहाकि ऐसे विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता, उत्तराखंड के जनता को धमकाता है उसको किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहाकि भाजपा को ऐसे नेता को तत्काल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। अगर बीजेपी उनसे कोई राजनैतिक लाभ की उम्मीद को देखते हुए, ऐसे ही प्रदेश की जनता के मान सम्मान से खिलवाड़ करने की इजाजत रहेगी तो इसको आप पार्टी किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी। हेमा ने कहाकि अगर बीजेपी संगठन चैंपियन के खिलाफ कोई कठोर एक्शन नहीं लेता है तो आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर ऐसे विवादित विधायक के खिलाफ आंदोलन करेंगे। और बीजेपी के दोहरे चरित्र से उत्तराखंड को बचाने के लिए पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर उतरेगी। आप किसी भी हालात में राज्य और राज्य के लोगों को गाली देने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी। वार्ता में पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती, खानपुर से आप नेता नरवेज सिंह, गुरपेज सिंह, गुरजंट सिंह और शाह अबास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *