दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। देर रात्रि माधोपुर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने एक घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत किया।
जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सुबह माधोपुर हजरतपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के ही मुकेश नाम का युवक अवैध शराब और सट्टे का कारोबार करता है और पुलिस उसे संरक्षण देती है। लोगो का आरोप है कि मुकेश की शिकायत जाति नाम के एक युवक ने कर दी थी जिस पर पुलिस की ओर से जाति के ऊपर ही झूठे मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कहा जा रहा है कि मुकेश और जाति के बीच पहले से रंजिश चली आ रही है। बुधवार शाम जाति का छोटा भाई गांव में किसी दुकान से सामान लेने गया था तभी उसकी मुकेश के छोटे भाई से कहासुनी हो गई। मामला गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। परिजन घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराया। घायलों में नीतिल उम्र 13 वर्ष, पंकित 23, सागर 21 वर्ष, सोनित 20, काला 62 वर्ष, महावीर 65 वर्ष, सुरेंद्र 37 वर्ष, धर्मेंद्र 50 वर्ष, सत्यवान 27 वर्ष, बबली 45 वर्ष और सुरेसो 35 वर्ष शामिल है। गंग नहर थाना प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि समय-समय पर मुकेश नाम का व्यक्ति पुलिस को क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता रहता था। जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई है।अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *