ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो गंभीर घायल

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान दीप जलाने और मंदिर में पूजा करने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव किया गया। पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही गाडि़यों में भी तोड़फोड़ भी की गई।
घटना बुधवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि दीपमाला जलाए जाने के दौरान एक समुदाय के युवक ने तेज रफ्तार कार से जलते हुए दीपों को कुचलना शुरू कर दिया। ऐसा कृत्य देख दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति कर दी। कार चालक जिसकी पहचान जावेद उर्फ बाबू पुत्र सिकंदर निवासी मौहल्ला घोसियान ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें एक युवक अरूण कुमार कश्यप पुत्र किशन चंद्र निवासी मौहल्ल घोसियान घायल हो गया। आरोपी जावेद को मौके से हिरासत में ले लिया। घायल अरूण की तहरीर पर दंगा भड़काने व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी पूर्व में भी तीन मुकदमों में संलिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई पूर्व में की जा चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों ने मंदिर में पूजा कर रहे लोगों के साथ पथराव और मारपीट की। इस दौरान घायक एक व्यक्ति के सिर में 19 टांके लगे हैं। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा अराजकता का माहौल बनाया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्चों के बीच विवाद के कारण बवाल की स्थिति बनी हैं, जिस कारण दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मौके पर पथराव किया गया है, इस घटना में 2 लोगों को चोट आई हैं। मौके पर फिलहाल पुलिस फोर्स तैनात की गई है और स्थिति नियंत्रण में है। इसमें पुलिस द्वारा तथ्यों की जांच की जा रही है जो भी तथ्य पुलिस जांच में सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *