कोविड के लिए किए कार्यों की संकलित पुस्तिका का राज्यपाल ने किया विमोचन

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेडक्रास द्वारा किये कार्यों की संकलित पुस्तिका का विमोचन किया गया।
विदित हो कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड के सभी तेरह जनपदों में भारतीय रेडक्रास समिति के स्वयं सेवकों द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों का संकलन कर पुस्तिका में किया गया। पुस्तिका का विमोचन बुधवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया। विशेष रूप से जनपद हरिद्वार में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सी. रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में भारतीय रेडक्रास समिति के स्वयंसेवियों ने बढचढकर मानवता की सेवा की। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आने वाली रेलगाडियों एवं बसों से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों के हाथों को सेनेटाईज कराया गया। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवियों द्वारा दिए गए। रेलवे स्टेशन एवं भल्ला कॉलेज स्टेडियम पर बनाये गये रेडक्रास हेल्पडेक्स के माध्यम से प्रवासियों की सभी शंकाओं का समाधान रेडक्रास स्वयंसेवियो ंद्वारा एक चुनौतीपूर्ण टास्क लेकर किया गया। आरोग्य सेतु एप को भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर हजारों प्रवासियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड भी कराया गया। कुम्भ मेले के कार्यों में लगे मजदूरों को कोरोना वायरस बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक कर प्रशिक्षित भी किया गया। समय-समय पर लाकडाउन से लेकर अनलाक-3 तक कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए दिये गये विभिन्न कार्यों को भी भारतीय रेडक्रास स्वयं सेवियों ने डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में उत्कृष्ठ रूप से सम्पन्न कराया। भारतीय रेडक्रास की अध्यक्ष राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को रेडक्रस द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी उत्तराखण्ड रेडक्रास के वाईस चेयरमैन डा. नरेश चौधरी द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में राज्यपाल के संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर, एडीसी असीम श्रीवास्तव, रेडक्रास के वाईस चेयरमैन डा. नरेश चौधरी, महासचिव डा. एमएस अंसारी, कोषाध्यक्ष, डा. सतीश पिंगल, उपसचिव हरीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *