हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक चढ़ा पुलिस के हत्थे, चेतावनी के बीच बंद इंटरनेट सेवा हुई बहाल

big braking Crime Latest News

हल्द्वानी शहर को हिंसा की आग में झांकने वाली घटना के मास्टरमाइंड को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक घटना के सूत्रधार रहे अब्दुल मलिक पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद 5 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था,लेकिन घटना के सूत्रधार को पुलिस चिन्हित कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की गहन छानबीन के बाद घटना का मास्टरमाइंड के रूप में अब्दुल मलिक का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

पुलिस को अब्दुल मलिक की लोकेशन दिल्ली में मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद उत्तराखंड व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं, पुलिस अभी तक 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बंद इंटरनेट सेवा बहाल

हल्द्वानी हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवाओं को आज रविवार को बहाल कर दिया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया में प्रसारित करेगा उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *