कुंभ मेला कार्यों में लांए तेजीः गढ़वाल आयुक्त

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर में बुधवार को कुंभ मेला कार्यों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कुम्भ मेला के कार्यो में तेजी लाए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कार्यांे में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। कहाकि सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करें। साइड पर इंजीनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यंो को ठेकेदार के भरोसे न छोड़ा जाए।
बताया कि अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत हैं, मार्च 2020 तक 250 करोड़ के कार्य स्वीकृत हो जायेगें तथा 81 करोड रुपये विभिन्न कार्यांे के लिए अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के 11कार्य, सिंचाई विभाग 13 कार्य, पेयजल निगम 8 कार्य, जल संस्थान 09 कार्य, गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान हैं।
आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग, विद्युत, पेयजल निगम आदि स्ंास्थान आपस मे समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करें ताकि बार-बार सड़क खोदने से बचा जा सके। उन्होंने ने के भी निर्देश दिए। इस कमेटी में पुलिस प्रशासन सहित तकनीकी सेल के अधिकारी सम्मिलित होंगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सड़क मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत पोलांे को हटा लिया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, एसपी कुम्भ मनोज कत्याल, अधिशासी अभियन्ता तकनीकी सेल, हरीसंत तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *