अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने लिया वर्टिकल गार्डन का जायजा

Haridwar Latest News Roorkee social Uncategorized

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को कुंभ मेले में भव्य स्वरूप देने के लिए कुंभ मेला प्रशासन दिन रात काम कर रहा है। हरिद्वार नगरी के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक अपनाई जा रही है। मेला नियंत्रण भवन मार्ग पर एक वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है। जिसे एक भवन की बड़ी दीवार पर बनाया जाएगा। योजना के अनुसार दीवार की सतह पर फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और उसी स्थान पर पौधों की सिंचाई की भी व्यवस्था की जाएगी।
अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर वर्टिकल गार्डन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एकम्स कंपनी की ओर से यह वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां का नजारा सुंदर और भव्य होगा। 2021 में होने वाले कुंभ मेले को कुंभ मेला प्रशासन की ओर से ग्रीन कुम्भ बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में कुंभ मेला प्रशासन ने हरिद्वार में वर्टिकल गार्डन बनाने का निर्णय लिया था। जिसका कार्य लगभग पूरा हो गया है। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि यह हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र तो बनेगा ही साथ ही कुंभ के बाद भी हरिद्वार की शोभा बढ़ाएगा। इस बार को कुंभ को ग्रीन कुंभ करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *