“एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में नन्हे बच्चो के देशभक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

Haridwar social

गणेश वैद

हरिद्वार। डिस्टिक स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल संतपुरा के महंत जगजीत सिंह शास्त्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर एकेडमी के बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

ज्वालापुर के पीसी चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में देश पर मर मिटने वाले क्रांतिकारी एवं सेना में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर कनखल, हरिद्वार एवं ज्वालापुर की विभिन्न अकैडमी के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा गाए गए देशभक्ति के गीतों पर उपस्थित श्रोता जमकर झूमे। इस अवसर पर श्री पंचायती बड़ा खड़ा उदासीन राजघाट के महंत गोविंद दास द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के सचिव भारत भूषण एवं संजय भारती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, पुण्य दाई सेवा समिति कनखल के रविंद्र गोयल आनंद कुमार टुटेजा, विद्यालय के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,प्रभात कुमार श्रीमती पुष्प लता गहलोत आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *