संघ ने की लॉकडाउन में किए जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार द्वारा हरिद्वार नगर व रानीपुर में लॉकडाउन के दौरान किये जा रहे कार्यांे की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री पदम व विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कार्यकर्ताओं से इस सेवा कार्य को निरन्तर कैसे चलाया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यकताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री पदम ने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलने वाली है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को समाज को सक्षम बनाने की ओर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक हर सम्भव मदद पहंुचे, इसलिए कार्यकर्ता अपने स्तर से पहले जरूरतमंद की स्थिति का स्वयं आंकलन करें। लॉकडाउन एक माह से अधिक होने के कारण अब कई मध्यमवर्गीय परिवारों की भी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई होगी। ऐसे व्यक्ति परिवार किसी के सामने अपनी परेशानी को रख भी नहीं सकते। ऐसे व्यक्ति-परिवारों को चिन्हित कर उनके सम्मान को भी ठेस न पहुंचे इस प्रकार मदद करनी है। साथ ही स्वयंसेवकों को समाज के सम्पन्न लोगों को भी सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई कितनी लम्बी चले अभी यह नहीं कहा जा सकता। लॉकडाउन खुल भी गया तो भी स्थितियां सामान्य होते-होते काफी समय लग जायेगा। इसलिए हमंे अपने बीच से ही पारंपरिक कार्य करने वाले लोगांे को प्रोत्साहित करना होगा। इस संकट से देश को बचाने के लिए भी जरूरी है कि हम अपने पारंपरिक कार्यों से जुड़े। इससे हम अपने परिवार के साथ समाज की भी रक्षा कर सकते हैं।
इस मौके पर हरिद्वार नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह व रानीपुर कार्यवाह देवेश वशिष्ठ ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में अमित शर्मा, अमित त्यागी, मोनू त्यागी, अभिषेक जमदग्नि, विकास कुमार, मनीष सैनी, विशाल गोस्वामी, शिवकुमार, प्रवीण शर्मा, अर्पित कुमार, अम्बरीष कुमार, अनिल प्रजापति, राहुल कुमार, विनोद आर्य, बलदेव सिंह, हार्दिक प्रजापति आदि मुख्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *