कोरानाः हरिद्वार में 31 तक बंद रहेंगे होटल

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है। उत्तराखंड में भी तीन केस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसे देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रही हैं। इसी कड़ी में होटल एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक की। साथ ही 22 से 31 तारीख तक पूरी तरह से होटल बंद रखने का निर्णय लिया गया। हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का कहना है कि जिस तरह यह महामारी पूरे विश्व में फैल रही है, इससे सभी लोगों को अपनी ओर से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अपील को देखते हुए होटल एसोसिएशन ने बैठक बुलाकर निर्णय लिया है कि 22 से 31 तारीख तक हरिद्वार के लगभग सभी होटल बंद रखे जाएंगे। इसकी सूचना यात्रियों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। होटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी मिंटू पंजवानी का कहना है कि शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले सभी विदेशी व अन्य राज्यों के टूरिस्ट को उत्तराखंड में आने पर बैन लगा दिया गया है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 22 से 31 तारीख तक सभी होटल पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *