कोविड-19 में पुलिस, मीडिया व सफाई कर्मियों का अतुलनीय योगदान: एसपी देहात

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

दो माह के अंतराल में पुलिस कर्मियों ने जिस उत्साह, निष्ठा व लग्न के साथ कोविड-19 में अपनी का ईमानदारी से निर्वहन किया है, वास्तव में वह तारीफ़ के काबिल है।
उक्त उद्गार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने नगर निगम सभागार में आयोजित पुलिस कर्मियों के सम्मान में व्यक्त किये। एसपी देहात ने कहा कि आज आप लोगों की बदौलत ही शहर में पुलिस की छवि अच्छी बनी है, ओर कोरोना के खिलाफ उनका योगदान बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने पुलिस टीम की होंसलाफ़जाई करते हुए कहा आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण मित्रों व मीडिया कर्मियों ने अपना अतुलनीय योगदान देकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करने में अपनी महती भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने स्तर से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए प्रवासियों, संदिग्धों व अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन करने में निजी सोर्स, एनजीओ, समाजसेवी लोगो के साथ टीम भावना से काम किया। साथ ही उन्होंने बदलते मौसम में भी हौंसला नही तोड़ा ओर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। वही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोरोना को लेकर ज्यादा सुरक्षा बरतें ओर दो से तीन मीटर की दूरी बनाये रखें, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हम लोग भी देवभूमि का अहम अंग है, ओर जितना हो सके, हैम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। वहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि पुलिस ने जिस टीम भावना के साथ कोविड-19 में अपने कार्यों को अंजाम दिया, वह वास्तव ने प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड/19 में पुलिस की सख्ती को भी लोगों ने गलत नही समझा और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रुप मे अपनाया। वही कोतवाल अमरजीत सिंह व राजेश साह ने भी पुलिस कर्मियों के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की ओर कहा कि जिस प्रकार पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने कार्यों को बख़ूबी अंजाम दिया, उसकी जितनी कि प्रशंसा की जाए, वह भी कम है। इस दौरान एसएसआई देवराज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *