नवरंग गणपति परिवार ने किया श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का अभिनन्दन

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। नवरंग गणपति परिवार कनखल द्वारा श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी महाराज का वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लगातार जनसेवा करने पर माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर नवरंग गणपति परिवार के संरक्षक व कनखल भाजपा मंडलाध्यक्ष मंयक गुप्ता ने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन में समाज के प्रति जो जिम्मेदारी निभाई है, यह ऋण समाज कभी नही उतार सकता। रविन्द्रपुरी महाराज ने दिन रात एक कर गरीब जरूरतमन्दों के लिए भोजन की व्यवस्था व कच्चा राशन देकर उन पर जो उपकार किया है। वह सदैव याद रखा जाएगा। अध्यक्ष सावन लखेरा ने कहा कि हरिद्वार में एक से बढ़कर एक धार्मिक संस्थाए, मठ मंदिर हैं। सभी ने अपने स्तर से इस आपदा में जरूरमन्दों को अपना सहयोग दिया है। जिस प्रकार मां मंशा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने आपदा को एक चुनौती मानते हुए बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। वह सहरानीय है। हरिद्वार-रानीपुर विधानसभाओं में सैकड़ो कुंतल राशन देने के साथ जनपद की चारों तहसीलों में राशन दिया। यदि नही पीएम केयर फंड व सीएम राहत कोष में भी करोडों रुपए देकर देश के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति की है। श्री महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने रामकृष्ण मिशन को सहयोग कर हरिद्वार की जनता को मेडिकल के क्षेत्र में भी राहत दी है। उन्होंने बताया कि पुराने हरिद्वार में अधिकांश सम्पत्ति निरंजनी अखाड़े की ही है और माँ मंशा देवी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करने वाली है। इस लिहाज से भी महंत रविन्द्र पुरी ने गरीब जनता की मन की बात जान उनकी मनोकामना पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया है। जिस के लिए हरिद्वार वासी श्रीमहंत रविन्दुपुरी महाराज का जितना भी अभिन्नदन करे वह कम होगा। इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य के रूप में विवेक मनराल, दीपक ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *