आश्रम व धर्मशालाओं का प्रदूषण टैक्स 2036 तक माफः कौशिक

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में एक बैठक आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अखाड़े, आश्रमों के सभी संत, महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति व क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के पदाधिकारी उपस्थित रह। बैठक की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने बताया सभी संतांे के और धर्मशाला प्रबंधकांे के आग्रह पर शहरी विकास मंत्री ने घोषणा की कि हरिद्वार के आश्रम और धर्मशालाओ और अखाड़ों पर प्रदूषण टैक्स को 2036 तक पूर्णता माफ कर दिया गया है। जो रजिस्ट्रेशन किया जाएगा वह भी पूर्णता निशुल्क होगा। उसमें केवल तीन प्रकार के कागज लिए जाएंगे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर हरिद्वार में बिजली, पानी और सीवर टैक्स को भी घरेलू और धर्मार्थ किए जाने को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहाकि जल्दी एक सकारात्मक परिणाम हरिद्वार की जनता को देंगे। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी संतांे, महामंडलेश्वर और धर्मशाला प्रबंधकों ने मंत्री मदन कौशिक का माला पहनाकर स्वागत किया। सभी संतो ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक का यह निर्णय स्वागत योग्य है। जिससे हरिद्वार के आश्रम, अखाड़े और धर्मशालाओं का संरक्षण और संवर्धन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *