हर साधक को करना पड़ता है पांच बाधाओं का सामनाः मोरारी बापू

dharma Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

गिरनार पर्वत पर श्री राम कथा मर्मज्ञ मोरारी बापू की वर्च्युअल रामकथा संपन्न हो गयी। अवधूत शिरोमणि गिरनार के कमंडल कुंड से पूर्ण होने पर बापू ने हनुमानजी के उनके लंका आगमन के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर साधक पांच ऐसी बाधाओं का सामना करता है। यहां तक कि जब भरत राम से मिलने जाते हैं, तो उनका उपवास टूट जाता है, रास्ते में बाधाएं डाल दी जाती हैं, ऋषि-मुनि उनकी परीक्षा लेते हैं, देवी-देवता तत्वों में बाधा डालते हैं और लक्ष्मण उनके करीबी व्यक्ति वे भी प्रतिरोध करते हैं। हनुमानजी ने भी सभी बाधाओं को पार कर लिया, लंकादहन किया गया, जानकी के पास आए और अशोक वाटिका पहुंचे, और जामवंत ने हनुमान की कहानी बताई।
बापू ने राम-रावण युद्ध, लक्ष्मण की मूर्छा, कुंभकर्ण की वीरता और अंत में रावण को एक ही तीर से मार देने कका वर्णन करते हुए कहा कि रावण रामचरित मानस का एक चरित्र है, जिसे पूरी तरह से समझना मुश्किल है। कलियुग में रामाश्रय, राम का गायन और राम का स्मरण एकमात्र उपाय है। जगदंबा ने जो भी किया, रामचरित मानस ने भी किया, इसलिए रामचरित मानस खुद जगदंबा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *