कनखल थाने में महबूबा मुफ्रती के खिलाफ तहरीर

Haridwar Latest News

लक्सर विधायक ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज की मांग
हरिद्वार।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्रती के बयान को लेकर उनके खिलाफ लक्सर विधायक ने कनखल थाने में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा द्वारा तिरंगे पर दिया गया बयान देशद्रोह वाला है। जिसपर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कनखल थाने में तहरीर देकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्रती के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर में भाजपा विधायक ने देश के तिरंगे का अपमान करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्रती पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस नागरिक को देश का तिरंगा झंडा उठाने पर अपनी बेज्जती होती हो ऐसे नागरिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में बंद करना चाहिए। मालूम हो धारा 370 हटने के बाद पहली बार नजरबंद से बाहर आने के बाद महबूबा मुफ्रती ने भारतीय झंडे का अपमान करते हुए उसे उठाने से मना कर दिया था और जम्मू कश्मीर का अलग झंडा उठाने की बात कही थी। इसी को आधार मानते हुए लक्सर विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्रती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कनखल थाने में तहरीर देते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है। कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्रती के खिलाफ तहरीर दी गयी है। जिसके सम्बंध् में आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *