सभासदों ने नपा अध्यक्ष अमरीष कुमार पर लगाए कमीशन खोरी के आरोप

big braking Crime Haridwar Laksar Latest News political social

हरिद्वार। रूड़की नगर निगम के बाद अब लक्सर नगर पालिका नपा अध्यक्ष की कारगुजारियों व सभासदों के तेवरों से चर्चा में हैं। यहां सभासदों ने खुलकर नपा अध्यक्ष अमरीष गर्ग पर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोप लगाए हैं।


लक्सर नगर पालिका केशवनगर पूर्वी के सभासद विकास कुमार ने 1 जुलाई को क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, 10, 11 व अन्य में पानी की पाईप लाईन में घटिया पाईप डालने का आरोप लगाते हुए नपा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर मामले की जांच कराने और ठेकेेदार का भुगतान रोकने की मांग की थी। जिस पर थर्ड पार्टी जांच कराकर भुगतान करने का अनुमोदन किया गया था। बावजूद इसके बिना जांच कराए नपा अध्यक्ष ने भुगतान कर दिया। विकास कुमार का आरोप है कि जो पाईप डाले गए हैं वह घटिया क्वालिटी के हैं। इस कार्य में जमकर कमीशन खोरी की गई है।


उनका कहना था कि जब थर्ड पार्टी जांच कराकर भुगतान करने का अधिकारी ने अनुमोदन कर दिया तो बिना जांच कराए भुगतान क्यों किया। इसके साथ नाला, सड़क आदि निर्माण कार्यों में भी उन्होंने अनियमितता के आरोप लगाए। विकास कुमार के साथ अन्य सभासदों ने भी नपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कमीशन खोर बताया।


सभासदों का आरोप है कि पाईप लाईन मामले में दायरे से बाहर जाकर नपा अध्यक्ष ने ठेकेदार को अधिक भुगतान किया। साथ ही ठेकेदार से कमीशन लेने के लिए धर्मकांटे पर बुलाकर डील की गई। उनका आरोप है कि नपा अध्यक्ष कमीशन खोर हैं और सभी कार्यों में कमीशन लिया जाता है। इतना ही नहीं एक सभासद ने तो नपा अध्यक्ष पर धर्म काटे पर डील के सुबूत तक दिखाने की बात कह डाली। जिस पर नपा अध्यक्ष आग बबूला हो गए और सभासदों पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। विकास कुमार ने आरोप लगाया की नपा अध्यक्ष अमरीष कुमार ने अपने लाभ के लिए ज्वालापुर निवासी अपने साढू को ठेका दिया। विकास कुमार का आरोप है कि जब जांच भुगतान से पूर्व जांच कराने के आदेश दे दिए गए तांे क्यों अध्यक्ष ने भुगतान कियज्ञ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *