लॉकडाउन के आगे बढ़ने पर भी सामाजिक संस्थाओं का सेवा कार्य जारीः नरेंद्र

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। जहाँ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कारण नत्मस्तक है और कई महीने गुजर जाने के बाद भी इस पर रोक लगा पाना मुश्किल होता जा रहा है। भारत मंे भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार के लिये भी कड़ी चुनौती साबित हो रही है। इस कारण देश में लॉक डाउन की अवधि भी और बढ़ा दी गई है। वहीं हरिद्वार के नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव ने सामाजिक संस्थाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सुझाव लिये गये। ताकि आगे किस तरह से ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदांे को मदद मिल सके। उत्तराखंड में भी अब तक कई मामले सामने आने से उत्तराखंड शासन प्रशासन भी कोरोना से जंग को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। हालांकि इस संकट की घड़ी में लॉक डाउन की शुरुआत से ही शासन प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं का भी लोगांे को भरपूर सहयोग मिल रहा था।
ऐसी कई संस्थायें गरीबों व जरुरतमंदों के लिये प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करवा थी। वहीं हरिद्वार के नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव का कहना है अब लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू होने पर सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिल रहा है। इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे रजिस्टर्ड संस्थाओं के साथ गैर रजिस्टर्ड संस्थाओं को भी एक छत के नीचे इकट्ठा कर सबके सुझाव लिये गए। बैठक में कई तरह के मुद्दों पर चर्चा की गई जिससे लोगो ंको पर्याप्त राहत मिल सके। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, सहायक नोडल अधिकारी नरेश चौधरी भी शामिल रहे। संस्थाओं में मुख्य रूप से शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, परमजीत सिंह, ममता सेंगर, बालाजी सेवा संस्थान के रजत अग्रवाल, कश्यप दल फाउंडेशन के अरुण कश्यप, जे.पी.बडोनी, अनुज सिंह, शिखर पालीवाल, डॉ सत्यनारायण शर्मा आदि कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *