26 जनवरी को राजपथ दिल्ली की परेड में बीएसएम पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट अभिषेक सिंह ने किया प्रतिभाग

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
गणतंत्र दिवस के परेड़ समारोह 2021 के लिए रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज में अध्यनरत् 84 यूके बटालियन एनसीसी कैडेट अभिषेक सिंह का चयन राजपथ पर परेड के लिए उत्तराखण्ड राज्य के एनसीसी दल के लिए हुआ हैं। इसकी जानकारी देते हुए कमान अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी कैडेट के लिए यह अवसर प्राप्त करना बड़े गौरव का विषय हैं। साथ ही बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड का अंग बनने के लिए कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण शिविरों में ट्रेनिंग दी जाती हैं। फिर दिल्ली के शिविर में सभी प्रदेशों से आये कैडेटों में से कुछ विशेष प्रतिभाशाली कैडेटों का चयन राजपथ पर परेड के लिए होता है। बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल विवेक कंडारी ने अभिषेक के पिता राजकुमार को फोन पर बधाई दी, जिसे सुनकर वह अभिभूत हो गये। कैप्टन गौतमवीर प्रधानाचार्य बीएसएम पीजी कॉलेज ने जानकारी दी कि कैडेट अभिषेक का सपना है कि वह सेना में चयनित होकर देश की सीमाओं पर सेवा दे सके। अभिषेक की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि अभिषेक जैसे प्रतिभाशाली छात्र ने अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन कर दिया। बधाई देने वालों में सूबेदार मेजर बिजेन्द्र, सूबेदार वीरेन्द्र देवरानी, रामप्रसाद, संजय कुमार सामल, हवलदार राजे सिंह, प्रमन सिंह के अलवा गोपाल शर्मा, रवि कपूर, शैलेन्द्र डबराल, प्रदीप खरोला, संदीप बूडाकोटी, मीनाक्षी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *