“एक शाम, शहीदों के नाम” मुशायरे में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

acsident big braking dehradun dharma Education Entertainment Haridwar Latest News mumbai political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
इकबालपुर में “एक शाम, शहीदों के नाम” मुशायरे में आश्रम व मदरसे के बच्चों एवं विकलांगो को राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति के अध्यक्ष डॉ. आनंद वर्धन, पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज, ग्राम प्रधान मोहम्मद एजाज अहमद, इकबालपुर शुगर मिल के महाप्रबंधक सुरेश शर्मा, डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी,चौधरी सुभाष नंबरदार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


मुशायरा में दूरदराज से आए कवियों व शायरों ने अपनी/अपनी कविताओं/ पाठ एवं शायरी पढ़कर जनता को भावविभोर कर दिया। शायरी व कविता के माध्यम से देश की एकता एवं अंखड़ता बनाए रखने तथा अपने चिरपरिचित अंदाज में भाईचारे का संदेश दिया। एक शायर ने कहा कि ‘सितमगरों की अगर भीड़ है तो होने दो, जो अहले हक है वह तादाद से नहीं डरते, जिनके दिल में शरीयत का नूर होता है किसी फिरौन और शहदत से नहीं डरते”। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनएचआरसी के राष्ट्रीय कन्वीनर डॉ. आनंद वर्धन ने कहा कि कवि सम्मेलन व मुशायरे आपस में भाईचारा बने, द्वेष खत्म हो और सभी धर्मों के लोग एक मंच पर आकर समाज के उत्थान पर जोर दें, ये ही संदेश देते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी जाति, मजहब की सीमाओं को तोड़ते हुए मानव-मानव एक समान का पाठ सीखा रही हैI राष्ट्रीय मानव अधिकार कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों को करने के लिए धन की व्यवस्था खुद करती है।
वहीं एनएचआरसी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के अपहरण व मारपीट को लेकर कहा कि लिखित सूचना आयेगी, तो उनके साथ हुए घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि कवि सम्मेलन व मुशायरा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते है तथा नफरतों को दूर करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कमेटी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक एकजुटता व आपसी भाईचारा का पैगाम देने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके मौके पर अब्दुल गफ्फार, फरमान त्यागी एड., मगन परमार, टीटू, तामीन त्यागी, चौ. अजय कुमार, मोहम्मद परवेज अरशद, चौ. सुभाष नबरदार, डॉ. सविता आर्य, प्रधान एजाज, जमशेद ,इंतजार, कालू, प्रधान सिफ्टेन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *