ऑनलाइन सट्टेबाजी में गंवाई बेटे ने गंवाई पिता की कमाई

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। एक फौजी के बेटे के द्वारा ऑनलाइन सट्टे में 17 लाख की रकम गंवा देने का मामला रूड़की में सामने आया है। पिता की कमाई के साथ युवक तीन लाख रुपये उधार लेकर भी हार चुका है। जब युवक के फौजी पिता को इस बारे में पता लगा तो फौजी अपने बेटे को लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक फौजी के शादीशुदा बेटे ने ऑनलाइन सट्टे में 17 लाख रुपये गंवा दिए। युवक की सट्टा लगाने की जानकारी उसकी पत्नी को भी नहीं थी। सट्टे में यह रकम हारने के बाद उसने करीब 3 लाख रुपए उधार लिए और वह भी सट्टे में लगाकर हार गया। जब युवक ने काफी दिनों तक उधार चुकता नहीं किया तो लेनदारों ने युवक की पत्नी और पिता को इस मामले से अवगत कराया। बेटे की करतूत जानकर फौजी पिता के होश उड़ गए। पिता ने जब बेटे से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने अपना खाता खाली कर दिया है। जिसके बाद फौजी अपने बेटे और पुत्रवधू को लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद युवक ने भविष्य में सट्टा नहीं लगाने का आश्वासन दिया। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *