सतपाल ब्रह्मचारी के लिए हरीश रावत ने किया जनसंपर्क

Haridwar Latest News Politics

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कनखल क्षेत्र में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान हरीश रावत ने कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों से भेंट की और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है। निश्चित रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सातवां बेड़ा उसी तरह से निराश लौटेगा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल से लौटा था। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में बड़ा ही उत्साहपूर्ण माहौल है। सतपाल ब्रह्मचारी के लिए जबरदस्त जन भावना है। इस बार जनता परिवर्तन चाहती है। हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि कांग्रेस का नारा है कि 5 साल में 4 लाख नौकरी, स्वास्थ्य सेवाएं और रसोई गैस के दाम 500 से कम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 2 तारीख को घोषणा पत्र जारी करने के लिए उत्तराखंड आ रही हैं। तो वहीं, राहुल गांधी का भी 5 फरवरी को उधम सिंह नगर में बड़ा कार्यक्रम है। इसके साथ ही हरीश रावत ने बेटी के चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वहां पर बहुत उत्साह भरा वातावरण है। लोगों के आग्रह पर ही अनुपमा को पार्टी ने टिकट दिया है और उनको पूरा भरोसा है कि अनुपमा ही जीतेंगी। वहीं, हार का बदला लेने वाले सवाल पर हरीश रावत बोले कि वो जीत और हार की चिंता नहीं करते हैं। उन्होंने अपनी संतान को भी यही सिखाया है कि कभी भी बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *