नई पीढ़ी को संस्कृति से रूबरू कराने को पहाड़ी महासभा करेगी मकर संक्रांति पर्व का आयोजन

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, भाषायी विरासत से अवगत कराने के लिए पहाड़ी महासभा 14 जनवरी को मकर संक्रांति उत्तरायणी पर्व का आयोजन करने जा रही है। आयोजन के संबंध में प्रेस क्लब में रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए महासभा के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि भल्ला कालेज स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘चैत की चैत्वाली फेम‘ लोक गायक अमित सागर होंगे। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री तथा स्थानीय विधायक मदन कौशिक मुख्य अतिथी तथा मेयर अनिता शर्मा, पूर्व पालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, आईजी संजय गुंज्याल, आयुर्वेद विवि के कुलपति डा. सुनील जोशी, गुरूकुल कांगड़ी विवि के कुलसचिव प्रो.दिनेश भट्ट विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उत्तराखण्डी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर भी दर्शकों को मिलेगा। बच्चों और महिलाओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा अतिथीयों तथा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। बताया की समारोह का उद्घाटन प्रातः 10 बजे होगा। उन्होंने बताया कि समारोह के आोजन का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराना है। दिनेश जोशी ने शहरवासियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की। पत्रकारवार्ता के दौरान महामंत्री भुवेश पाठक, तरूण व्यास, सांस्कृतिक सचिव, त्रिलोक चंद्र भट्ट, पूर्व अध्यक्ष अजय, पूर्व महामंत्री दीपक पाण्डे, ललितेंद्र नाथ, दीपक नौटियाल, मनोज रावत, मीडिया प्रभारी दीपक जखमोला आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *