मेडिकल स्टोर और अस्पतालों में ड्रग इंस्पेक्टर ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हडकंप

Crime Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। ड्रग इंस्पेक्टर के क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर और अस्पतालों में गुरुवार को ताबतोड़ छापेमारी करने से क्षेत्र के अस्पतालों और मेडिकल स्वामियों में हड़कंप मच गया। छाप्रेमारी के दौरान कई स्थानों पर अनियमितताएं मिलीं।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कनखल जगजीतपुर स्थित योग माता पायलट बाबा हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल सहित कई अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस और उनमें रखी गई दवाइयों की जांच की। छापेमारी के दौरान पायलट बाबा हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में दवाइयों के रख-रखाव में अनियमितता पाई गई। इस दौरान मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां, इंजेक्शन और सर्जिकल उपकरणों को जब्त कर लिया गया। साथ ही कई दवाइयों को फौरन नष्ट कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने जरूरी दवाइयों की शुल्क रसीद न दिखाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करने के आदेश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि ओवर रेट की सूचना पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान जो हॉस्पिटल के साथ मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था, उस मेडिकल स्टोर की स्थिति काफी खराब पाई गई। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर में रखा फ्रिज भी काम नहीं कर रहा था। साथ ही इंजेक्शन का रख-रखाव भी सही नहीं था। सर्जिकल के सामानों पर धूल जमी थी। उन्होंने कहा कि दवाइयों का बिल भी इनके पास नहीं है। जिसके कारण स्टोर को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि पांच दिनों के अंदर यह ओवर रेट सबमिट नहीं किया गया तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *